जालंधर, ENS: लंबा पिंड चौक के पास मेडकिल शॉप में दिन दहाड़े लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां चोर शटर उखाड़ कर दुकान से नगदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए हेल्थ केयर ट्रेंडिंग मेडिकल दुकान के मालिक इंद्रजीत ने बताया कि दुकान से चोर 18 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने सुबह 5 बजे दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह है कि दुकान के ताले लगे हुए है।
इस दौरान चोर शटर उखाड़ कर दुकान में घुसे और नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोर स्वीफ्ट कार में सवार होकर आए थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। इस दौरान पीड़ित ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ मिली भुगत के कारण चोर सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। पीड़ित ने कहा कि पहले भी चोर वारदात को अंजाम दे चुके है।