ऊना/ सुशील पंडित : मानव सेवा समिति खुरवाई द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुरेश कुमार मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शिव लाल शर्मा ने बताया कि ये समिती का तीसरा रक्तदान शिविर है जो कि समिति के स्थापना दिवस पर मनाया जाता है। शिविर में मुख्यतिथि सुरेश कुमार ने बताया कि रक्तदान को लेकर समाज में बहुत सारी भ्रांतियां हैं जिस कारण कई लोग रक्तदान से डरते हैं।
उन्होने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना जरूरी है। कार्यक्रम मेंजिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे रक्तदान करने में आगे आएं। उन्होने कहा कि रक्तदान करने से जहां किसी व्यक्ति की जान बचाते हैं वहीं इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। शिविर में समस्त रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर सुनील कुमार, उपप्रधान इकबाल सिंह, संजीव कुमार, रमेश चंद फौजी, हुसन सिंह,नसीब सिंह लंबड़दार, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र मोहन, लेखराज, प्रकाश चंद, शंकर दास, महिंदर भारद्वाज, डा रमेश चंद, पवन कुमार, नीलम कुमारी, संजीव वैंस, संजीव कुमार, रविंद्र सिंह व अन्य उपस्थित रहे।