लुधियानाः पंजाब में चोरी और लूट कि वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहीं। वहीं एक मामला लुधियाना के एक आकाउंटेंट के घर से चोरी होने का आया है। चोर घर के छत्त से कूदे और घर से सोना व नकदी लूट कर आटो में फरार हो गए। घर की पिछे वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया। मामला थाना मोती नगर का है।
जानकारी देते हुए पिड़ीत विकास दुगल ने बताया कि चौधरी कालोनी नजदीक बाबा बालक नाथ मंदिर मोती नगर का रहने वाला है। पिड़ीत परसिजन आटो इंजीनियर प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह परिवार सहित रात को सो गया था। सुबह उठकर जब साथ वाले कमरे में देखा तो परिवार के होश उड़ गए। जब अंदर जाकर देखा तो कमरे में अलमारियां खुली थी, अंदर पड़े सोने के गहने और नकदी गायब थी। परिवार ने जब पड़ताल की तो छत्त पर गहनों के खाली डिब्बे मिले। पिड़ीत के मुताबिक उसने शोर मचाया और आस-पास के लोगों को एकत्र किया। इलाके में सीसीटीवी चैक किए तो एक संदिग्ध युवक घर की पिछली गली से रात को गुजरते दिखाई दिए। जो कुछ समय बाद आटो में फरार हो गया। उसने तुरंत थाना मोती नगर की पुलिस को सूचित किया है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस मुतबित जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा।
