जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा नशो के ख़िलाफ़ चलाई गई मुहीम के तहत DGP गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व मे कमिशनरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ की टीम ने अंतराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए है। 5 किलो अफीम सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिसकी जानकरी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर कोरियर के जरिए यूके, यूएएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में तस्करों को नशा भेज रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

डीजीपी इस खेप के कोरियर की एक वीडियो भी जारी की है। जिसमे देखा जा सकता है कि कोरियर के ऊपर कनाडा के शहर अल्बर्टा का पता और रमनदीप कौर का नाम लिखा है। तस्करो द्वारा इस खेप को कोरियर मे बड़ी चालाकी से पैक किया गया था।
