अजमेर : पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मिनी ट्रक और पिकअप जीप से अवैध बीयर की 587 पेटी बरामद कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। अवैध बीयर की बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है। दोनों ही आरोपी चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम मोतीपुरा-निजामपुरा रोड़ पर एक आयशर मिनी ट्रक व एक पिकअप खड़ी है। मिनी ट्रक में भरी बीयर की पेटियां पिकअप में खाली की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को वहां दोनों वाहन खड़े दिखे।
लेकिन पुलिस जीप को देखकर मौके पर वहां मौजूद तस्कर खेतों की तरफ भाग गए। जिनका पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों वाहनों की जांच की तो मिनी ट्रक और पिकअप जीप में थर्माकोल के खाली कार्टूनों के नीचे बीयर की पेटियां भरी हुई पाई गई। जिन्हें पुलिस टीम ने वाहन सहित जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों में से कुल 587 बीयर की पेटियां बरामद की। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।