बठिंडाः खेता सिंह बस्ती हरदेव नगर इलाके के लोग सीवरेज की समस्या से परेशान चल रहे है। लोगों का कहना है कि बस्ती की गली नंबर 2 में काफी समय से सीवरेज का पानी गलियों में भरा होने से काफी परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि गली में गंदे पानी के चलते बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इस मामले को लेकर वह प्रशासन से कई बार गुहार भी लगा चुके है। वहीं सीवरेज की समस्या को लेकर जहां मोहल्ला निवासी परेशान नजर आ रहे है, वहीं इलाके के अंतगर्त आते स्कूल की प्रिंसीपल भी इस समस्या से परेशान है।
स्कूल प्रिंसीपल का कहना है कि उनके स्कूल के बाहर काफी दिनों से सीवरेज का पानी खड़ा है। इसी पानी की परेशानी के चलते स्कूल में बच्चों को आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते स्कूल के कई बच्चे बीमार हो चुके है। इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि सीवरेज पानी की समस्या का जिक्र आज बठिंडा के विधायक जगरूप गिल ध्यान में लाया गया है।
जब बठिंडा की खेता सिंह बस्ती हरदेव नगर गली नंबर दो के लोगों ने बताया कि सीवरेज की समस्या के चलते पानी उनके घरों में घुस जाता है। वहीं गली में लगी मच्छी मोटरों में भी पानी चला जाता है। लोगों का कहना है कि हालात ये हो गए है कि पीने के पानी से भी वह परेशान हैं और गंदे पानी से भी परेशान हैं, हमने इसकी शिकायत कांग्रेस की एमसी को भी बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि आप आम आदमी पार्टी की एमसी को बताया जाए। उन्होंनेक हा कि वह एमसी नहीं है। जिसके बाद आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग इकट्ठे होकर नगर निगम के एमसी के पास पहुंचे, जहां उन्होंने समस्या को हल करने की गुहार लगाई।