बठिंडाः गांव ढडे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने ई-रिक्शा में टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जगपाल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक 2 बच्चों का पिता था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
गांव कुतीवाल कलां निवासी प्रदीप सिंह ने थाना मौंड पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके 48 वर्षीय पिता जगपाल सिंह अपनी ई-स्कूटी पर गांव ढडे की ओर जा रहे थे। इस दौरान आरोपी गुरमेल सिंह निवासी गांव माथा पट्टी, जिला सिरसा, हरियाणा स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर पीबी-07सीई-2727 में तेज गति से आया और उसके पिता के स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में उनके पिता की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।