लुधियानाः जिले में कुछ दिन पहले 50 वर्षीय DSP दिलप्रीत सिंह की जिम में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं उनकी मौत के मामले में नया मो़ड़ आ गया। दरअसल, डीएसपी की मौत को लेकर परिवार ने गंभीर आरोप लगाए है। परिवार ने डीएसपी के संस्कार के बाद उसकी पत्नी हरकिरत पर आरोप लगाए है। वहीं इस मामले को लेकर मृतक की बहन मीडिया के सामने आई। मृतक डीएसपी की बहन ने प्रेस वार्ता के दौरान चौकाने वाले खुलासे किए है।
मीडिया को जानकारी देते हुए बहन जैस्मिन ने कहा कि दिलप्रीत पत्नी हरकिरत से तालाक लेना चाहता था। उसने अदालत में फाइल लगाई हुई थी। दिलप्रीत की दूसरी शादी 2017 में हरकिरत से हुई थी। हरकिरत की भी दूसरी शादी थी। वह पहले अमेरिका में ब्याही थी। शादी के एक साल बाद ही हरकिरत दिलप्रीत को घर से अलग करके अपने साथ पुलिस लाइन रहने के लिए ले गई। 6 महीने वह अलग रही। उसके बाद वापस आई और कहा कि मैंने इस घर में नहीं रहना।
भाई को इतना ज्यादा मानसिक परेशान किया जाता था कि वह सुसाइड तक करने के लिए मजबूर हो गया था। बहन ने कहा कि हरकिरत दिलप्रीत की सरकार नौकरी और पेंशन लेने के लिए उसे लगातार स्लो पॉइजन दे रही थी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करे। परेशान होकर 2023 में पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू को हरकिरत के खिलाफ शिकायत भी दी। जैस्मिन ने कहा कि उसके भाई दिलप्रीत का पोस्टमार्टम सिर्फ 45 मिनट में कर दिया गया, जबकि एक सीनियर अधिकारी के पोस्टमार्टम की बारीकी से जांच करते हुए 2 घंटे का समय मामूली लग जाता है। वह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को भी चैलेंज करेंगी।