लुधियाना: ताजपुर इलाके से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां पति ने पत्नी को किसी दूसरे शख्स के साथ बाथरूम में पकड़ लिया। जिसके बाद उसने बाथरूम को बाहर से बंद कर दिया और पत्नी के मायके व पुलिस को सूचित कर मौके पर बुला लिया।
महिला के पति ने बताया कि उसे पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी पर शक था। आज उसे एक व्यक्ति का फोन आया कि वह किसी और लड़के के साथ है। जब उसने घर जाकर देखा तो पत्नी गैर मर्द के साथ बाथरूम में मौजूद थी। इस दौरान चाल के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
वहीं महिला राधिका ने बताया कि उसे बाथरूम मे धक्का दिया गया है। जिस लड़के से उसका नाम जोड़ा जा रहा है। महिला ने उससे दो हजार रुपये लेने है। महिला के मुताबिक, वह अपने पैसे लेने के लिए बाथरूम मे गई थी। यह बात वह मौजूद लोगो के गले से नहीं उतर रही थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।