खड्ड कॉलेज में कैंप का छठा दिन
ऊना/सुशील पंडित :राजकीय महाविद्यालय खड्ड में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन की शुरुआत ग्रुप लीडर्स अंजली द्वारा मां सरस्वती पूजन व सुनैना द्वारा प्रस्तुत गणेश स्तुति से हुई । पांचवें दिन की रिपोर्ट बंदना द्वारा प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात पर्व चौधरी द्वारा प्रस्तुत आज का विचार”हर समस्या का हल और हर मेहनत का फल जरूर मिलता है “पर चर्चा हुई। बेबी, निकिता शर्मा, पल्लवी ,शिवम, मनीषा वंदना ,गुरबख्श,वंदना,अंजलि, मोहित, पर्व ,शिवानी,रोमिता, तनिक्षा, रितिका , सुनैना,स्वयंसेवियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये । तत्पश्चात सभी स्वयंसेवियों ने राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर में कार्यरत प्रोफेसर अंजू पाठक के निर्देशन में योगाभ्यास किया उन्होंने विभिन्न यौगिक क्रियाओं जैसे वृक्षासन,ताड़ासन , त्रिकोणासन,वज्रासन, भ्रामरी प्राणायाम द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए ।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित डॉ बबिता ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। आज का वक्तव्य विद्यार्थियों के लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र शर्मा ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । स्वयंसेविका अंजलि ने मंच संचालन किया तथा सुनैना ने सबका धन्यवाद व्यापित किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर रविराज जी, नवजोत, हरीश शर्मा तथा आशा देवी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही
