नई दिल्लीः हर बार की तरह एप्पल इस बार भी जून में WWDC के दौरान अपने पुराने और नए डिवाइस के लिए iOS 18 अपडेट की घोषणा करेगा। वहीं पिछले कुछ दिनों में हमें पहले ही iOS 18 के नए फीचर्स के बारे में पता चल गया है जिसके बाद से कहा जा रहा है कि ये अपडेट Apple यूजर्स के लिए अब तक का सबसे बड़े अपडेट होने वाला है। हाल ही में अब लीक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें उन डिवाइस के बारे में बताया गया है जिन्हें ये बड़ा अपडेट मिलेगा।

9to5 Mac ने एक रिपोर्ट शेयर की है जिससे पता चला है कि कौन-कौन से डिवाइस iOS 18 को सपोर्ट कर सकते हैं। हालांकि इस पोस्ट को तुरंत हटा दिया गया है लेकिन MacRumors ने इसे फिर से शेयर किया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि पोस्ट को एक ऐसे अकाउंट से शेयर किया गया है जो आगामी iOS रिलीज के लिए बिल्ड नंबर शेयर करने के लिए जाना जाता है।
