इससे पहले हरियाणा के 7 जिलों में बंद हुई इंटरनेट सेवा
चंडीगढ़ः किसानों के दिल्ली कूच के चलते जहां हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं, वहीं बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार के आदेशों के बिना ही फतेहगढ़ साहिब जिले और कुछ अन्य इलाकों में भी मोबाइल और ब्रॉडबैंड कंपनियों द्वारा इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब के 3 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिसमें पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर जिला शामिल है। इन जिलों के शुतराणा, समाना, घनौर, देवीगढ़, बलवेरा, खनोरी, मूनक, लहरा, सुनाम, चंजली इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
दरअसल, पंजाब के संगरूर के सुनाम और फतेहगढ़ साहिब से किसानों का कारवां दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ऐसे में अगर सरकार के आदेश पर इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं की गईं तो फिर किसके आदेश पर मोबाइल और ब्रॉडबैंड कंपनियों ने इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं?