नेताओं के स्वागत की बजाए छात्रों को अच्छे संस्कार व शिक्षा देने पर बल दें शिक्षक: भुट्टो
ऊना/ सुशील पंडित:कुटलैहड़ में हर पंचायत प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाज सेवी और आम जनता पार्टी विचार धारा को छोड़ कर कुटलैहड़ के विकास के लिए आगे आएं। ताकि हमारा कुटलैहड़ विस क्षेत्र विकास का मॉडल बन सके।क्योंकि जब चुनाव खत्म तो पार्टी विचारधारा भी खत्म। यह शब्द कुटलैहड़ विस से विधायक देवेंद्र भुट्टो ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान एवं लठियानी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यतिथि शिरकत करने के बाद संबोधन में कहे। भुट्टो ने कहा कि समाजसेवा को कभी राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। क्योंकि आज भी समाज में ऐसे परिवार है। जो आर्थिक रूप से असहाय हैं हमें उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। ताकि हमारे समाज में अमीरी गरीबी का अंतर खत्म होकर समाज एक समान खड़ा हो सके।भुट्टो ने कहा कि यह विधायक की कुर्सी नहीं बल्कि आपने मुझे चौकीदार चुना है ताकि आप के हिस्से की योजनाएं आर्थिक मदद आपको ईमानदारी से घर पहुंचे। एक वर्ष के कार्यकाल में कुटलैहड़ विस क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में पिछले बीस वर्षो कुटलैहड़ विस क्षेत्र में हर स्कूल मंच बना राजनीति के अखाड़े को खत्म किया है।
भुट्टो ने कहा की हमने कुटलैहड़ के हर स्कूल स्टाफ को हिदायत दी है कि स्कूलों को पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को अच्छे संस्कार एवं नशे से जागरूक करके उन्हें इस दलदल से दूर रखें और शिक्षक नेताओं के स्वागत की बजाए छात्रों को अच्छे संस्कार व शिक्षा देने पर बल दें । वहीं स्कूली छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम से खूब बाहबाही लूटी। वहीं स्कूल प्रिंसिपल की मांग पर स्कूल में बेडिमेंटन कोर्ट के लिए डेढ़ लाख,भवन पेंट के लिए एक लाख शमशान घाट के लिए पांच लाख स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 11 ,11 हजार एवं लठियानी स्कूल की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रवींद्र फौजी ,जिला पार्षद सदस्य सत्या देवी, स्थानीय प्रधान कमल राणा,पूर्व प्रधान नीलमा देवी, वीडीसी सदस्य जोगेंद्र देव आर्य, दलजीत शर्मा,प्रो राज कुमार व अन्य गणमान्य लोग एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।