ऊना/ सुशील पंडित :खंड हरोली में आत्मा परियोजना की ओर से एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत कांगड में किया गया। इसमें क्षेत्र के करीब 125 किसानों ने भाग लिया l इस दौरान उपपरियोजना निदेशक आत्मा ऊना डॉ संतोष शर्मा ने प्राकृतिक खेती योजना के वारे में साथ में विभिन्न विभागों से आये अधिकारी बागवानी से डॉ कविता व कृषि विभाग से डॉ लेखराज संधू , पशु पालन विभाग से डॉ निखिल ठाकुर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मोहन जी, इन सभी अधिकारियों ने अपने- अपने विभाग की ओर से किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी l डॉ संतोष शर्मा जी ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ रुझान बढ़ाने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि उनकी आर्थिकी में सुधार आए।
हरोली विकास खंड आत्मा के खंड तकनीकी प्रबंधक अंकुश शर्मा, सहायक तकनीकी प्रबंधक दविंदर कौर, शिवांक जसवाल ने प्राकृतिक खेती की विस्तृत जानकारी दी lहरोली में आयोजित गोष्ठी में किसानों को सभी अधिकारीगण द्वारा आश्वासन दिया गया कि यदि किसानों को कोई परेशानी होती है तो सभी कृषि सम्बन्धित विभाग उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं।इस अवसर पर आत्मा परियोजना खंड हरोली के किसान सलाहकार समिति के सदस्य श्रीमति राधा देवी व आशा देवी व ग्राम पंचायत प्रधान नीलम जी व वार्ड पंच भी मौजूद रहे l