लुधियानाः जगराओं के सुरजीत दोधर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां हिंदू सगंठनों ने सुरजीत के खिलाफ प्रदर्शन किया। दरअसल, हिंदू संगठनों का आरोप हैकि सुरजीत ने सोशल मीडिया चैनल पर भगवान श्रीराम और श्री गुरु नानक देव जी के बारे में एतराजयोग बयान दिया है। जिसके कारण हिंदू संगठनों में रोष पाया जा रहा है। इस दौरान हिंदू संगठनों ने सुरजीत के खिलाफ मोती नगर थाने में शिकायत दी है।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति द्वारा जानबूझकर ऐसा इंटरव्यू दिया गया है। इस दौरान उसने हिंदू व सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम और अयोध्या स्थित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। लेकिन ऐसे लोग जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।