कोटकपूरा : सफ़ाई सेवक यूनियन की हड़ताल तीसरे दिन में दाखिल नगर कौंसिल दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया। 200 सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने व पीएफ का बकाया जमा करवाने को लेकर बेमियादी हड़ताल शुरू की हुई है। कोटकपूरा नगर काउंसिल में सफाई कर्मियों की नई भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने पीएफ का बकाया जमा करवाने समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षशील सफाई सेवक यूनियन ने बेमियादी हड़ताल का आज तीसरा दिन है। हड़ताल के कारण शहर में सफाई का काम काज ठप हो गया है और कर्मियों ने नगर काउंसिल दफ्तर के समक्ष धरना देकर नारेबाजी करते हुए ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, वह काम पर नहीं लौटेंगें।
इस मौके पर सफाई सेवक यूनियन कोटकपूरा के प्रधान प्रेम कुमार व अविनाश चौहान ने कहा कि नगर काउंसिल में सफाई सेवकों का आभाव है। एक-एक कर्मचारी से तीन तीन बीट का काम लिया जा रहा है। नगर प्रशासन ने करीब दो साल पहले 200 सफाई कर्मचारी भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसे अभी तक पूरा नहीं किया जा रहा। इसके अलावा कर्मियों का करीब 4 करोड़ पीएफ बकाया है। जिसे जमा नहीं करवाया जा रहा। ऐसे में अब उन्होंने सभी मांगें पूरी होने पर ही काम पर वापिस लौटने का फैसला किया है।
