बेंगलुरु : स्पाइसजेट की मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली एक फ्लाइट में एक पैसेंजर पूरे सफर के दौरान टॉयलेट में फंसा रहा। टॉयलेट के गेट का लॉक खराब हो गया था। करीब 100 मिनट तक टॉयलेट में फंसे रहने के कारण पैसेंजर लैंडिंग के बाद सदमे में था।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि लैंडिंग से पहले एयर होस्टेस ने एक पर्ची लिखी और गेट के नीचे से पैसेंजर को भेजा।
जिसमे एयर होस्टेस ने लिखा था कि सर, हमने गेट खोलने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम गेट नहीं खोल सके ,आप घबराइए मत। हम कुछ ही मिनटों में लैंड करने वाले हैं आप कमोड का ढक्कन बंद करके उस पर बैठ जाएं और अपनी सुरक्षा करें। जैसे ही मुख्य दरवाजा खुलेगा, इंजीनियर आ जायेगा।
मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर SG-268 को सोमवार रात 10:55 बजे उड़ान भरना था। हालांकि फ्लाइट ने देर रात 2 बजे उड़ान भरी। टेक ऑफ के बाद जैसे ही सीट बेल्ट खोलने की इजाजत मिली, 14D सीट पर बैठा पैसेंजर टॉयलेट में जाकर फंस गया।
