चंडीगढ़ः पंजाब में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है। वहीं जहां एक दिन पहले नवांशहर में माइनस डिग्री पारा पहुंच गया था। लेकिन अब दूसरे दिन लगातार देर रात नवांशहर में -0.4 डिग्री रहा। दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कड़ाके की इस ठंड से राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने बुधवार के लिए पंजाब के सात जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर में बेहद घना कोहरा पड़ने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी व शीत लहर भी चलेगी। जबकि बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वीरवार से लेकर अगले तीन दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार सुबह बेहद घना कोहरा छाए रहने के चलते बठिंडा में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं पटियाला में 25 मीटर और लुधियाना व अमृतसर में 50-50 मीटर की दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अगले पांच दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। मंगलवार को पंजाब में दिन के तापमान में 1.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन अभी भी यह सामान्य से 6.7 डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है। सबसे अधिक 17.8 डिग्री तापमान पठानकोट में दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर का पारा 13.5 डिग्री, लुधियाना का 12.2 डिग्री, पटियाला का 12.2 डिग्री, बठिंडा का 13.4 डिग्री, फरीदकोट का 10.4 डिग्री, गुरदासपुर का 15.0, एसबीएस नगर का 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
