लुधियाना : पंजाब में घने कोहरे के बीच रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। ज्यादातर राज्यों में इस वक्त भयानक सर्दी पड़ने के कारण लोग जगह-जगह पर अलाव जलाकर बैठे देखे जा रहे हैं। मौसम विभाग ने भी आज भी घने कोहरे की संभावना जताई है। ठंड और कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है।फिरोजपुर डिवीजन में आने वाली 36 से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से 16 घंटे तक देरी से चल रही हैं। 15 दिनों से उत्तर भारत की ट्रेनों का लेट चलने का सिलसिला लगातार जारी है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटती जा रही है।
ट्रेनें लेट होने के कारण कई स्टेशनों पर यात्री परेशान हो रहे हैं। बात करें लुधियाना रेलवे स्टेशन की तो यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। स्टेशन निर्माणाधीन होने के कारण यात्रियों के सही से बैठने की व्यवस्था न होने के कारण ठंड में यात्री प्लेटफार्म पर खड़े होकर गाड़ी के इंतजार में ठिठुर रहे हैं। लुधियाना रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों के लेट होने के कारण बेहद परेशान मिले। कुछ यात्रियों ने तो यह भी बताया कि उन्हें मोबाइल पर ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने का जो मैसेज आया उसमें समय अलग था। लेकिन जब स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन कई घंटों देरी से आने का पता चला। रेलवे की बड़ी लापरवाही है कि जो यात्रियों को SMS के जरिए सही मैसेज नहीं पहुंचाया जा रहा।
