अमृतसर: नशा तस्करों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत जालंधर की STF टीम ने अमृतसर में दबिश देकर 2 तस्करों को काबू किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ जालंधर की टीम ने बताया कि देर रात अमृतसर जीटी रोड पर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
इस संबंध में एसटीएफ के एएसआई परमिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना थी। इस दौरान राजस्थान नंबर की आई20 गाड़ी में कुल 3 लोग नशे की सप्लाई करने के लिए यहां खड़े थे। छापेमारी के दौरान गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया, जबकि सप्लाई करने वाले 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई की जानी थी।
