लुधियाना: सतगुरु नगर में शादी वाले घर में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। दरअसल, चोर घर से नगदी, जेवरात और नए कपड़े लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी देते हुए दीपक ने बताया कि उसके भाई की शादी है। इसके लिए उन्होंने 17 जनवरी की टिकटें बुक करवा रखी है। पीड़ित ने बताया कि देर रात वारदात के समय सारा परिवार सोया हुआ था।
इस दौरान चोर ने घर के छत पर ही अटैची से नए कपड़े निकालकर पहने और अपने पुराने कपड़े वहां फेंककर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि भाई की शादी के लिए रखे कपड़े और जेवरात वाला अटैची चोर उठाकर ले गया। पीड़ित परिवार का कहना ह कि चोरी से उनका 3 लाख रु पए से ज्यादा का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि अटैची में 50 हजार रुपए नकद भी थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह वारदात सतगुरु नगर के रहने वाले दीपक के यहां हुई।
