जालंधर के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
जालंधर, ENS: केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज होशियारपुर दौरे पर है। इस दौरान केंद्रिय मंत्री 9 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। जिनमें से जालंधर से जुड़े 4 प्रोजेक्ट शामिल है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से जालंधर-फगवाड़ा (एनएच 44) हाईवे पर स्थित दकोहा अंडरपास का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। लगभग 14 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस अंडरपास पर यातायात चालू होने के बाद दकोहा एवं बड़िंग क्षेत्र के लोगों को हाईवे पर एंट्री एग्जिट करने में भारी सुविधा मिलेगी और नेशनल हाईवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीजेपी द्वारा मिली आधिकारिक सूचना के अंतर्गत परिवहन मंत्री आज चार हजार करोड़ के 29 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। नितिन गडकरी होशियारपुर के दशहरा ग्राउंड में दोपहर लगभग 12 बजे पहुंचेंगे।
वह होशियारपुर से ही एनएच 703 ए पर स्थित जालंधर-कपूरथला रोड के 40 करोड़ की लागत से तैयार हुए 9 किलोमीटर लंबे फोर लेन हिस्से का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा एनएच 703 ए पर ही स्थित जालंधर-मक्खू रोड सुदृढ़ीकरण एवं तीन छोटे पुलों के पुननिर्माण का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा नितिन गडकरी लुधियाना में जीटी रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को जोड़ने वाले चार लेन लडोवाल बाईपास का भी लोकार्पण करेंगे। लडोवाल बाईपास के निर्माण से लुधियाना-फिरोजपुर राजमार्ग से दिल्ली-जालंधर राजमार्ग (एनएच 44) का सीधा संपर्क स्थापित होगा। केंद्रिय मंत्री होशियारपुर दौरे के दौरान फगवाड़ा व होशियारपुर बाईपास सहित फगवाड़ा होशियारपुर फोरलेन निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे।
फोरलेन निर्माण से फगवाड़ा होशियारपुर के मध्य 100 किलोमीटर प्रति घंटा हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान होगी और यात्रा समय एक घंटे से घटकर 30 मिनट का रह जाएगा। फगवाड़ा और होशियारपुर बाईपास निर्माण से शहरी क्षेत्र में भीड़ कम होगी और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (जीटी रोड) से होशियारपुर का सीधा संपर्क होगा। सेतु बंधन योजना के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जालंधर के कंगनीवाल गांव में रेलवे ओवरब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे, जिसका निर्माण 46 किलोमीटर लंबे जालंधर बाईपास प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। अपने होशियारपुर दौरे के दौरान नितिन गडकरी कुल आठ प्रोजेक्ट लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय सड़क निधि से अमृतसर कपूरथला और लुधियाना जिलों में कुल 9 परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा। चार लेन फिरोजपुर बाईपास का भी शिलान्यास किया जाएगा। सेतु बंधन योजना के तहत करतारपुर अमृतसर के गहरी मंडी गांव तथा तरनतारन में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का शिलान्यास होगा। सुलतानपुर लोधी-मखू खंड पर दो लेन रेलवे ब्रिज का शिलान्यास होगा। इसी खंड पर चार लेन निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा। इसी खंड पर सड़क सुरक्षा और बाढ़ क्षति के मरम्मत कार्य का भी चलनास किया जाएगा।
