जालंधर, ENS : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की एमपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा नसरीन शेख को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। नसरीन एलपीयू और भारत, दोनों टीमों की खो-खो की कप्तान हैं। यह सम्मान नसरीन के अनुकरणीय नेतृत्व, खेल कौशल, अनुशासन और पिछले चार वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते दिया गया है। एलपीयू के संस्थापक चांसलर और राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने नसरीन के राष्ट्रीय सम्मान की सराहना की।
उन्होंने खेल मंत्रालय के एलपीयू के नाम पर माका स्पोर्ट्स फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी की घोषणा पर भी प्रसन्नता जताई। नसरीन की उपलब्धियां महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए सहायता और बुनियादी ढांचा प्रदान करने के महत्व के प्रमाण के रूप में काम करती हैं। यूनिवर्सिटी में प्रतिष्ठित खेल हस्तियों की एक सूची है, जिनमें शीर्ष भाला फेंक नीरज चोपड़ा, पहलवान बजरंग पुनिया, मुक्केबाज जैस्मीन, भारतीय हॉकी टीम के सदस्य और कई अन्य शामिल हैं
