इस मामले को लेकर थाना प्रभारी की NGO चला रही महिला के साथ बदसलूकी आई सामने, वीडियो वायरल
लुधियानाः आजाद नगर इलाके में 29 दिसंबर को 4 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी । इस दौरान आरोपी शव को बेड में छिपाकर फरार हो गया था। बच्ची को इंसाफ दिलवाने के लिए परिवार ने समर्थको के साथ थाने के बाहर धरना लगाया गया।
इस दौरान धरने पर मौजूद पारिवारिक सदस्यों ने प्रशासन से आरोपी को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि जब वह आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस के पास जाते है , तो उनकी सुनवाई नहीं होती । इसलिए मजबूरन उन्हें धरना लगाना पड़ा परिजनों ने कहा कि यदि उन्हें जल्द इंसाफ नहीं मिला , तो वह अपना संघर्ष और तेज कर देंगे।
वहीं इस मामले को लेकर जालंधर में चाइल्ड एयर वेल्फेयर सोसायटी एनजीओ चला रही नेहा नामक महिला लुधियाना के थाना डाबा में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहुंची। जहां थाने में एसएचओ पर महिला से बदसलूकी के आरोप लगाए गए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता हैकि महिला थाने में एसएचओ के सामने बैठकर बात कर रही है।
इस दौरान महिला ने थाना प्रभारी से कहा कि वह उनके साथ इसलिए मीटिंग कर रही है कि 29 दिसंबर को जो कुछ 4 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ था वह किसी ओर के साथ ना हो। इस मामले में महिला ने उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी से अपील की। बताया जा रहा हैकि इस दौरान उसके साथ बच्ची का पिता भी साथ था। इस दौरान पहले तो थाना प्रभारी पहले तो बात सुनता रहा। लेकिन जब महिला ने बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए क्या कार्रवाई की गई, उसके बारे में पूछा गया तो थाना प्रभारी बढ़ गया। जिसके बाद थाना प्रभारी उनकी एनजीओ के बारे में पूछने लगा और अपने साथी को बाहर से महिला कांस्टेबल को बुलाने के लिए कहने लगा। थाना प्रभारी ने महिला को बाहर निकालने के लिए आदेश जारी कर दिए।