चंडीगढ़ः सर्दी और कोहरे से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। वहीं बीते दिन सीएम भगवंत मान ने स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा ऑन लाइन क्लासें लगाने का कहा गया। ऐसे में बच्चों की जगह स्कूलों में टीचर को ऑन लाइन क्लासे लगाने के लिए बुलाया गया। वहीं अब टीचरों को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा नए आदेश जारी हो गए है। जारी आदेशों के अनुसार सभी स्कूलों को आदेश जारी कर कहा कि प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल के अध्यापक भी स्कूल नहीं आएंगे।

जारी हुए आदेशों के अनुसार 8वीं से 10वीं तक के सभी विषयों की ऑन लाइन क्लासे लाजमी होगी, संबंधित स्कूल प्रमुख और जिला अधिकारी इन क्लासे को मॉनिटर करेंगे। वहीं 11वीं और 12वीं के अध्यापक और नॉन टीचिंग की स्कूल में हाजिरी जरूरी रहेगी जबकि अन्य स्टाफ को छुट्टी रहेगी। हालांकि कई स्कूल ऐसे है जहां छुट्टियों होने के बाद अध्यापकों को स्कूल बुलाया गया है, ऐसे में शिक्षा विभाग ने DEO की ड्यूटी लगाई है कि ऐसे स्कूलों की जांच करें, जहां अध्यापक बुलाए जा रहे हैं, उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएं।