जालंधर, ENS: पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर तस्करों के खिलाफ आज सुबह काजी मंडी में कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान मौके पर एडीजीपी और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा मौजूद रहे। काजी मंडी में पुलिस की दबिश दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने शकी लोगों के घरों की तालाशी ली। बता दें कि आज पंजाब भर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने काजी मंडी में दबिश को लेकर कहा कि इस बस्ती में पिछले 5 सालों में 140 के करीब एफआईआर दर्ज है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कुछ घरों को एंडटीफाई किया गया था। इस दौरान कुछ कमर्शियल क्वाटेंटी के चलते जेल में बंद है और 48 के करीब क्रोनिक ड्रग्स पैरलर्स है। सुबह सुबह रेड की गई। इस दौरान नाकाबंदी की गई। मौके पर गजेटड ऑफिसर भी मौजूद रहे। इस दौरान 6 लोगों को राउंड अप किया गया है। इसी के साथ कुछ नशा भी बरामद किया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 18 नाके लगाए गए थे। इस दौरान 350 जवान तैनात किए गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कासो के तहत यह कार्रवाई की गई।