भाजपा ने 20 साल हवा में विकास किया, हम धरातल पर कर रहे हैं- भुट्टो
ऊना/सुशील पंडित: बंगाणा के डुमखर में दो करोड़ रुपए लागत से इंडोर स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। इसकी जानकारी कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेत और बंगाणा के स्कूल में हुए वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में कही। भुट्टो ने इस मौके पर बंगाणा के स्कूल में बन रहे 43 लाख रुपए के इंडोर स्टेडियम और धनेत स्कूल के कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। भुट्टो ने कहा कि डुमखर का स्टेडियम जब तैयार हो जाएगा तब उसमें हर प्रकार की खेलकूद को जगह मिलेगी। खिलाड़ियों को एक ही छत के नीचे सारे कोच और खेल के मैदान और कोर्ट हासिल होंगे। पिछले 20 वर्षों में कुटलैहड़ ने खेलों के नाम पर सिर्फ बातें ही सुनी थीं लेकिन यहां की जनता पहली बार जमीन पर काम होता देख रही है।

भुट्टो ने कहा कि बंगाणा अस्पताल और कुटलैहड़ के प्रत्येक अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। डॉक्टरों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है। हमारी सुक्खू सरकार ने ही मंदली लठियानी पुल के लिए केंद्र सरकार से 944 करोड़ रूपए की स्वीकृति ली है। यदि भाजपा के समय ऐसा हुआ है तो भाजपा के नेता हमें स्वीकृति पत्र दिखाएं। भाजपा के नेताओं ने हवा में ही विकास की बातें की लेकिन हम धरातल पर जुटे हुए हैं। भुट्टो ने मौके पर दोनों स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए मौके पर ही 21-21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी वितरित की। साथ ही धनेत स्कूल में भी इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही और बैडमिंटन कोर्ट की चार दीवारी की घोषणा की। मौके पर बच्चों को लैपटॉप और चैक भी वितरित किए गए।
भुट्टो ने ऊना हमीरपुर रेल लाइन पर भी भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 2008 से भाजपा दावा कर रही है कि ऊना से हमीरपुर के लिए ट्रेन जाएगी लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि जिस प्रकार प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रूपए आ गए तो क्या ऊना से चलने वाली रेलगाड़ी हमीरपुर भी पहुंच गई है।
इस उपलक्ष पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विजय डोगरा, राज्य रेंडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश संयोजक सुरिंदर ठाकुर, जिला पार्षद सत्या देवी, एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, बीडीओ सुरिंदर जेटली, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, महासचिंव प्रवीण शर्मा, किशोरी हटली, मिंटू दनोह, पूर्व अध्यक्ष केसी शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
