नई दिल्ली : आम तौर पर जब हिंदू धर्म में किसी की मौत होती है तो उसके शव को श्मशान घाट ले जाकर जला दिया जाता है। यहां घोर सन्नाटे के बीच मर चुके के शख्स के परिजनों के रोने की आवाज भर होती है। कुल मिलाकर माहौल थोड़ा डरावना होता है। तो क्या ऐसी जगह पर कोई लाश या चिता के बगल में सो सकता है। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है और इसके पीछे की वजह दिल चीर दे रही है। दरअसल इसमें एक बुजुर्ग शख्स शमशान घाट में जलती चिता के बगल में लेटा सो रहा है। नजारा देर रात का है और उसके अलावा पूरे घाट में एक भी आदमी नजर नहीं आ रहा। ये अपने आप में हैरान करने वाला है। क्योंकि आमतौर पर लोग शमशान घाट में जाने से भी डरते हैं तो शख्स जलते शव के बगल में चैन की नींद सो कैसे सकता है? जानकारी के अनुसार ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का है।
यहां इस समय देश के कई इलाकों की तरह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बुजुर्ग के पास पतला सा कंबल है और ठंड से बचने के लिए उसके पास जलते शव का सहारा लेने के सिवा कोई और रास्ता नहीं है। वह जलती चिता की गर्मी से खुद को संतुष्ट कर रहे है। पास खड़े लोगों ने जब बुजुर्ग का वीडियो बनाया और उससे पूछा कि यहां पर क्यों लेटे हो तो बुजुर्ग ने कहा कि सर्दी लगने के कारण वह यहां पर आकर लेट गया था। बुजुर्ग की ये बात दिल चीर देने वाली थी। यूं तो प्रशासन रोज ही ऐसे गरीबों को कंबल वितरण करने का काम कर रहा है लेकिन फिर भी ऐसे हजारों लोग हैं जो इन सुविधाओं से वंचित हैं और ठंड में कठिनाइयों का सामना कर रहे है।
