मोगाः शहर में पुलिस जगह-जगह पर नाके लगाकर चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने की होड़ में लगी हुई है, लेकिन दूसरी और बेखौफ चोर भी वारदातों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला मोगा के बंद फाटक के पास से सामने आया है, जहां चौधरी की फीड फैक्टरी को चोरो ने निशाना बनाया। घटना को अंजाम देने आए 4 चोर फैक्टरी का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए। जिसके बाद चोरो ने दफ्तर का दरवाजा तोड़ा और नगदी लेकर फरार हो गए। गनीमत यह रही कि फैकटरी मालिक ने गल्ले में ज्यादा पैसे नहीं रखे हुए थे। जिसके कारण बड़ी चोरी होने से बचाव हो गया। लेकिन गल्ले में पड़े 3 से 4 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा कि चार युवक पहले फैक्टरी के छोटे शटर को तोड़ने के लिए पूरी जद्दोजेहद कर रहे है। इस दौरान चारों चोर मिलकर पूरा जोर लगा रहे कि शटर टूट जाये, लेकिन जब वह शटर को तोड़ नहीं पाते तो फक्ट्री का दूसरा शटर तोड़ कर अंदर घुस जाते है। जिसके बाद वह फैक्टरी के दफ्तर का गेट तोड़ कर दफ्तर में चारो ओर तलाशी लेते है। इस दौरान वह गल्ले में पड़े 3 से 4 हजार रूपये उड़ा कर फरार हो जाते है। फैक्टरी मालिक ने घटना संबंधी पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।