नई दिल्ली : पश्चिमी राजस्थान के सांचौर जिले से एक शादीशुदा आशिक के प्रेम प्रसंग का खौफनाक मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया, तो प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पीट पीटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में युवती और उसकी मां समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी करने व न्याय दिलाने की मांग कर रहे है। परिजनों ने शव लेने से भी इंकार कर दिया है। मामला सांचौर के चितलवाना पुलिस थाना क्षेत्र का है। घटना रविवार करीब शाम 7 बजे रणोदर गांव में हुई थी। जानकारी के अनुसार सांचौर शहर निवासी नरेंद्र (27) पुत्र रूपचंद धोबी रविवार की शाम रणोदर गांव में अपने दोस्त के साथ एक युवती से मिलने के लिए उसके घर गया था। इस दौरान युवती के परिजनों ने नरेंद्र को पकड़कर मारपीट की जिससे नरेंद्र गंभीर घायल हो गया। इस घटना के बाद नरेंद्र को उसके परिजन सांचौर के निजी अस्पताल लेकर गए।

लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे गुजरात रेफर किया गया। गुजरात के अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक नरेंद्र की मौत हो गई। उसके बाद शव को लेकर परिजन सांचौर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दलित समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए। चितलवाना पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि युवक से मारपीट की सूचना मिली थी। नरेंद्र 27 वर्ष पुत्र रूपचंद धोबी की मौत के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार देर रात से पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबीश देकर युवती उसकी मां व मामा सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है। युवती से सांचौर पुलिस थाने में पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र शादीशुदा था। जिसके 2 बच्चे हैं। नरेंद्र कपड़े धोने और प्रेस करने का काम करता था। मृतक नरेंद्र का छोटा भाई गोविंदराम ने बताया कि दोस्त के काम से रणोदर गया था। भाई ने बताया कि घटना से पहले फोन पर बताया था कि वह दोस्त के काम से उसके साथ रणोदर गांव जा रहा है। घटना के बाद सरवाना गांव निवासी ड्राइवर दिलीप राजपूत ने सूचना दी कि उसके भाई नरेंद्र के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है। इसके बाद भाई को सांचौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पालनपुर (गुजरात) अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई ने मेरे स्टाफ के लोगों को मारपीट करने वालों का नाम विपुल और रमेश बताया है।