जालंधरः एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर सीआइए स्टाफ देहात की पुलिस ने एक गैंगस्टर को गांव लेसड़ीवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्तौल पॉइंट 32 बोर और चार रौंद बरामद किए है। आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा उर्फ दीपू निवासी थाना आदमपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ अलग अलग थानों में 14 मकुदमे दर्ज है और वह कुछ समय पहले जेल से रिहा होकर आया था।
आरोपी प्रदीप की बंबीहा गैंग के पुनीत और लल्ली के साथ लाग-डाट थी, जिसके चलते वह यह हथियारों को उतराखंड से लेकर आया था। सीआइए स्टाफ देहात के प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि नामी गैंगस्टर प्रदीप जेल से रिहा हो बहार आया है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है, टीम के एएसआई मनदीप सिंह ने अपनी टीम गठन कर आदमपुर के एरिया में भेजा और जब उनकी टीम किशनगढ़ से आदमपुर मोड़ पर पहूंची तो उक्त आरोपी सामने से अपने कंधे पर बेग पहने हुए पुलिस युवक आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देख कर वहा से भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली ,तो उसके कब्जे से दो पिस्तौल 32 बोर और चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।