फरीदकोटः गुरू गोविंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल फरीदकोट में अध्ययनरत एक मेडिकल स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है। स्टूडेंट ने अपने हॉस्टल के कमरे में इस आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। मृतक एनेस्थीसिया थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृत मेडिकल छात्र की पहचान यादविंदर सिंह के रुप में हुई है। सहपाठियों को घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है। घटना का कारण पढ़ाई का प्रेशर है या फिर कुछ इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, परिजनों को भी उक्त घटना की जानकारी दे दी गई। जिनके फरीदकेाट पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया कर परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।