जमुईः बिहार के जमुई जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां गरही इलाके के पास बालू से भरे एक ट्रक ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने एक एसएचओ प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया। जबकि इस घटना में एक होमगार्ड का जवान घायल हो गया है। दरअसल, मंगलवार सुबह गरही थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन अपनी टीम के साथ सुबह बालू कारोबार में लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे।
इस दौरान चननवर पुल के समीप एक ट्रक को रोक कर उसकी जांच कर रहे थे। इसी दौरान बालू माफिया ने ट्रक उन पर चढ़ा दिया तथा उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। घटना में मौके पर ही अपर थानाध्यक्ष की मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने गए होमगार्ड के जवान राजेश कुमार शाह को भी गंभीर चोट आई है तथा उन्हें इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, अपर पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) ओंकार नाथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अभिषेक कुमार सिंह सहित पुलिस महकमे के वरीय पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे।
बताया जाता है कि मृत अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन 2018 बैच के एसआई थे तथा पिछले एक साल से गरही थाना में पदस्थापित थे। प्रभात रंजन मूलतः वैशाली जिले के पस्तरा भगवानपुर खजूरी के रहने वाले थे। घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा सकते में है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के द्वारा मौके पर छापेमारी की जा रही है। जबकि, पुलिस अधीक्षक घायल होमगार्ड जवान का इलाज करने के लिए उसे निजी क्लीनिक ले गए हैं। गौरतलब है कि जिले में लगातार बालू माफिया के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया जाता रहा है, इसी कड़ी में बालू माफिया ने एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।