गुरदासपुरः शहर दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर स्कूटी लूटने का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार 4 युवकों ने गन पॉइंट पर वारदात को घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले पीछा कर स्कूटी को रुकवाया और युवती से सामान निकालने के लिए कहा, लेकिन जब युवती ने सामान स्कूटी में होने के बारे में कहा तो आरोपी स्कूटी को लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से लोगों में दहशत है। वहीं, शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव नारपुर निवासी कवलदीप पुत्री अवतार सिंह अपने छोटे भाई मनजोत सिंह को लेकर स्कूटी से अपनी बहन के पास गांव कलानौर के लिए घर से निकली थी। इस दौरान गांव के रास्ते पर पहुंचते ही बाइक सवार 4 युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर निकलते ही सुनसान जगह पर चारों युवकों ने बाइक आगे लगाकर उसे रोक लिया। साथ ही पिस्तौल निकालकर उससे पास में जो भी सामान है देने के लिए कहा।
जब युवती ने युवकों से सारा सामान स्कूटी में होने के बारे में कहा तो आरोपी उसकी स्कूटी को लेकर फरार हो गए। इस दौरान युवती और उसके छोटे भाई ने खेतों की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। तभी उसने किसी अन्य राहगीर का फोन लेकर अपने घर वालों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे घर वालों ने सदर थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। वहीं, सदर थाना एसएचओ का कहना है कि स्कूटी बरामद कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।