लुधियानाः चंडीगढ़ रोड पर स्थित हादसा वीर पैलेस के पास दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां सरकारी बस ने महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बस के पिछले पहिये के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान धर्मशीला के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला अपने किराएदार के साथ बाइक पर सवार होकर दवा लेकर घर की ओर जा रही थी। इस दौरान वीर पैलेस के पास यह हादसा हो गया।
वहीं धर्मेंद्र ने बताया कि सिविल अस्पताल से दवा लेकर वह धर्मशीला को छोड़ने जा रहा था। अचानक से पैट्रोल पंप के नजदीक उसे फैक्ट्री से फोन आ गया। फोन सुनने के लिए उसने हेडफोन कान में लगाया। बातचीत करते हुए वह बाइक चला रहा था। इतने में पीछे से सरकारी बस का ड्राइवर लापरवाही से बस चलाता हुआ आया और उन्हें टक्कर मार दी। पहिये के नीचे आने से धर्मशीला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने तुरंत जमालपुर की पुलिस को सूचित किया।
सरकारी बस के ड्राइवर रणधीर सिंह ने बताया कि वह डबवाली से बस लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। अचानक व्यक्ति ने बाइक मोड़ दी। उसके कानों में हेडफोन लगे थे। वह मोबाइल पर बात कर रहा था। बस उसे क्रॉस कर गई थी। अचानक मुड़ने की वजह से महिला पहिये के नीचे आ गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई।