नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नशे में धुत सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता की। उसने एक की पटक-पटक कर हत्या कर दी। जबकि दूसरी को लहूलुहान हालत में अधमरा कर छोड़ा। वो ज्यादा शराब पीकर घर आया था। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली हड़कंप मच गया। एसपी और सीओ ने थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। उधर दूसरी घायल बच्ची को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दरअसल हयातनगर थाना इलाके के मोहल्ला नवादा निवासी अशरफ उर्फ मुन्ना गुरुवार रात को नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। पहले घर में खाने को लेकर अशरफ और पत्नी शाइस्ता के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान शाइस्ता की बहन नूरजहां ने अशरफ से खाना तैयार होने की बात कहकर मामला शांत करने की कोशिश की।
लेकिन इसी बीच शाइस्ता ने अशरफ को ज्यादा शराब पीकर आने को लेकर टोका तो वो अपनी पत्नी और मासूम बच्चियों पर बुरी तरह भड़क गया। जिसके बाद अशरफ ने घर के अंदर ही पहले अपनी पत्नी शाइस्ता को धारदार हथियार से घायल कर दिया, फिर मारपीट करके कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद नशे में धुत अशरफ ने 2 वर्षीय जन्नत और 5 वर्षीय मंतशा को कमरे में बंद कर दिया। जहां उसने पहले जन्नत की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी। फिर मंतशा के साथ भी बर्बरता दिखाते हुए उसे घायल कर दिया। बच्चियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो शाइस्ता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खुलवाया। दोनों बच्चियों को जमीन पर पड़ा हुआ देखकर परिजन आनन-फानन में उनको अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टर ने 2 वर्षीय जन्नत को मृत घोषित कर दिया। वहीं 5 वर्षीय मंतशा को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। इसी बीच सीओ जितेंद्र कुमार भी जिला अस्पताल पहुंच गए और परिजनों से घटना की जानकारी ली। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी सीओ जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी संत कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । आरोपी अशरफ उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले शाइस्ता से अशरफ की शादी हुई थी। शाइस्ता ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और अशरफ के साथ रहने लगी थी। शाइस्ता की पहले से 2 बच्चियां थीं। शादी के बाद से ही घर में कलह होती रहती थी। अशरफ भी शाइस्ता से दुर्व्यवहार करने लगा था।