स्टिंग ऑपरेशन में दलाल और प्रॉस्टिट्यूशन ने किए अहम खुलासे
जालंधर, ENS: बस स्टैंड इस वक्त रेड लाइट एरिया बन चुका है। दिल्ली का जीबी रोड रेड लाइट एरिया माना जाता है,वैसे ही अब प्रॉस्टिट्यूशन के काम करने वालो पता होगा तो वह जालंधर का बस स्टैंड रेड लाइट एरिया जाना जाएगा। आपको बता दे मीडिया की टीम ने आज देर रात जालंधर बस स्टैंड और उसके आसपास के एरिया के पास प्रॉस्टिट्यूशन का काम करने वाली महिला और लड़कियों का स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें उन्होंने कहा 1000 से ₹1200 में होटल गेस्ट हाउस में रूम बुक किया जाएगा और पर शॉर्ट 1000 से ₹1200 में लिया जाएगा।
मीडिया की टीम ने जालंधर बस स्टैंड और उसके आसपास के एरिया में आज देर रात स्टिंग ऑपरेशन किया। जिसमें प्रॉस्टिट्यूशन का धंधा करने वाली महिला और लड़कियों से टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह हर व्यक्ति से 1000 से लेकर ₹1200 में बुकिंग करती हैं और जालंधर बस स्टैंड के सामने बने होटल गैस हाउस में उन्हें ले जाया जाता है,जहां जहां प्रॉस्टिट्यूशन का धंधा फल फूल रहा है। हमारी टीम द्वारा जब एक लड़की से बात की गई तो उसने कहा कि वह पहले ₹1200 लेगी और जब रेट कम करने की बात कही तो उसने कहा कि ₹1000 तक उन्हें होटल या गेस्ट हाउस ले जाया जाएगा उसके बाद लड़की ने कहा कि अगर आपको कोई दूसरी लड़की चाहिए तो वह कुछ देर में आ रही है और 5 मिनट के बाद एक और लड़की आती है और वह भी₹1200 में होटल या गेस्ट हाउस में ले जाने की बात करती है। इतनी देर में एक महिला मिलती है और उसके साथ एक दलाल भी महिला के साथ होटल या गैस रूम ले जाने में ₹1200 में बात करता है जब उसे पूछा जाता है की कोई व्यक्ति अगर अधिक करना चाहे तो उसने कहा कि वह ₹2000 में सौदा करेगा।
जब हमारी टीम लड़कियों और महिला से बात कर रही थी तो इतने में पंजाब पुलिस की पीसीआर की गाड़ी आ पहुंची और हमारी टीम से पूछा गया कि आप यहां क्या कर रहे हो तो हमने जब पुलिस वालों से बात की तो उन्होंने कहा की इन लोगों की मजबूरी है इसलिए ऐसा करती हैं। पुलिस वालों से जब सवाल जवाब किए गए तो वह कुछ भी कहने से कतरा रहे थे और कहां कि इस बाबत वह अपने उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत कर इस मामले के बारे में जानकारी देंगे। पुलिस वालों ने माना की प्रॉस्टिट्यूशन का काम करने वाली लड़कियां और महिला गलत काम कर रही हैं और लोगों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाती हैं। उनसे जब कार्यवाही के बारे में बात की गई तो पहले तो पुलिस ने छुपी साथ ली फिर बाद में कहा कि हम अपने तमाम उच्च अधिकारियों से इस मामले में बातचीत करेंगे और यहां होने वाले गलत काम को रोकेंगे।
पुलिस वालों ने कहा कि हम कई बार इनको यहां से भाग चुके हैं लेकिन बार-बार यह यही आ जाती हैं और हम फिर एरिया ज्यादा होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते। स्टिंग ऑपरेशन दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक मीडिया टीम को बार बार बुलाकर बता रहा था की आप किसी को भी साथ लेकर होटल या गेस्ट हाउस में लेकर जाओ,आपको कोई नही रोकेगा और न कुछ कहेगा।मोटरसाइकिल सवार युवक ने कहा पुलिस के आने का कोई डर नही है क्योंकि होटल और गेस्ट हाउस वाली की सांठगांठ पुलिस वालो के साथ है। प्रॉस्टिट्यूशन का धंधा करने वाली लड़कियां और महिला के बारे में पुलिस वाले जानते हैं। लेकिन आप जितने रुपए में सौदा करके किसी को भी अपने साथ होटल या गेस्ट हाउस में लेकर जा सकते हैं।
