कपूरथलाः गांव संधू चट्ठा में आज सुबह एक विवाहिता की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कल ही इटली से लौटे व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी के गले में परना डालकर उसका सिर जमीन पर पटक-पटक मार दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि सदर एसएचओ सोनमदीप कौर ने करते हुए बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। वहीं पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव संधू चढ़ा में आज एक 45 वर्षीय महिला हरप्रीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह का अपने पति के साथ मामूली विवाद हो गया था। जिसके बाद उसके पति सुखदेव सिंह ने उसके गले में परना डालकर पहले घसीट कर कमरे में ले गया, फिर जमीन पर उसका सिर पटक पटक कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर महिला के भाई लखवीर सिंह के बयान पर पति सुखदेव सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ सदर सोनमदीप कौर ने बताया कि आरोपी पति की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायगा।