आरोपः बिना बताए दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुसे
लुधियानाः ढोक्का मोहल्ले में देर रात एक घर पर पुलिस ने रेड करने गई, लेकिन इस दौरान वहां पर भारी हंगामा हो गया। कहा जा है कि जिस घर में पुलिस रेड करने गई थी उस समय घर का मालिक घर पर मौजूद नहीं था। इस मामले को लेकर उनके किराएदारों ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि घर में पुलिस कर्मचारी दाखिल हो गए है। जिसके बाद मकान मालिक भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस कर्मचारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। मकान मालिक का आरोप है कि पुलिस कर्मचारी जबरी उसके घर में दाखिल हुए है।
आरोप लगाए जा रहे है कि उसके घर में दाखिल होने से पहले दरवाजे का ताला भी तोड़ा है। इस तरह से बिना किसी परमिश्न के घर में दाखिल होना गलत है। यदि पुलिस को किसी तरह की चैकिंग ही करनी है तो वह परमिश्न लेकर आए। थाना डिवीजन नंबर 3 के अधिकारी मुताबिक ढोक्का मोहल्ला अवैध गतिविधियों वाला इलाका है। इस कारण उन्हें को गुप्त सूचना था जिस कारण उन्होंने अचानक से रेड की। मकान की मालिक गुरविंदर कौर ने कहा कि वह घर पर नहीं थी। उनके किराएदारों ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि घर में पुलिस दाखिल हुई है। जिसके बाद उन्होंने गली में से ही पुलिस कर्मचारियों को आवाजें लगाकर घर से बाहर आने के लिए कहा।
गुरविंदर मुताबिक उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से घर में दाखिल होने की परमिश्नर दिखाने को कहा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। महिला गुरविंदर मुताबिक पुलिस कर्मचारियों ने दरवाजे का ताला तक तोड़ दिया है। प्रशासन से वह मांग करते है कि मोहल्ले में उनकी छवि को पुलिस ने खराब किया है। थाना डिवीजन नंबर 3 के अधिकारी लिखित में माफी मांगे। एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि ढोक्का मोहल्ला में अक्सर गैरकानूनी गतिविधियां होती रहती है। इसलिए कोई गुप्त सूचना थी जिस कारण पुलिस को रेड करनी पड़ी। बाकी जहां तक सवाल ताला आदि तोड़ने का है तो वह इस मामले में जरुर जांच करेंगे।