लुधियाना : सड़कों पर अक्सर ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान करती दिखती है। शनिवार सुबह एक अजीबो गरीब मामला सामना आया है। जगराओं पुल पर जिस समय पुलिस कर्मचारी चालान काट रहे थे, वहां लावारिस हालत में एक पालतू बकरा घूमता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने उसे नाके पर ही बांध लिया। इतना ही नहीं पुलिस कर्मचारी परमजीत उसके खाने के लिए घास भी लेकर आया। 2 युवक आपस में बकरे के मलकियत को लेकर झड़प कर रहे थे। दोनों कह रहे थे कि बकरा उनका है।
मामला बिगड़ता देख जगराओं पुल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने बकरा कब्जे में लेकर नाके पर बांध दिया। करीब 7 घंटे तक दर्जनों लोग बकरे की दावेदारी के लिए पुलिस के पास आते रहे, लेकिन पुलिस ने किसी को बकरा नहीं दिया। आखिरकार 7 घंटे बाद बकरे का असली मालिक साबिर अली पुलिस के पास पहुंचा। जिसने बताया कि वह बकरा मंडी से गाड़ी लोड करवा कर ले जा रहा था कि अचानक उसका बकरा गिर गया। वह सुबह से बकरा तालाश कर रहा था। करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मचारियों को बकरे का मालिक मिला और उसका ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की कॉपी लेकर उसे बकरा सौंप दिया।