लुधियानाः बाजवा नगर में गारमेंट्स की फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। इस हादसे में फैक्ट्री में कच्चा माल और बने हुए गारमेंट्स पूरी तरह से राख हो गए। वहीं लाखों की मशीनरी भी जल गई है। दरअसल, सुबह राहगीरों ने आग की लपटें देख तुरंत फैक्ट्री मालिक को सूचित किया। जिन्होंने दमकल विभाग को फोन कर सूचित किया। घटना स्थल पर तुरंत फायर अफसर आतिश अपनी टीम के साथ पहुंचे। मौके पर इलाका पुलिस भी आई।
दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जिस जगह पर फैक्ट्री बनी है वहां की गलियां बहुत तंग है। फैक्ट्री संचालक द्वारा एंट्री और एग्जिट के लिए कोई इमरजेंसी गेट नहीं रखा गया। फायर अधिकारी आतिश ने बताया कि सुबह उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। वह टीम के साथ बाजवा नगर की गली नंबर 2 में स्थित डीके गारमेंट्स फैक्ट्री में पहुंचे। करीब 13 फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ये फैक्ट्री दो हिस्सों में बनी है। एक हिस्से में तीन मंजिल है और दूसरे हिस्से में 5 मंजिलें बनी हैं। फैक्ट्री में स्कूल ड्रेस तैयार होती हैं। इमरजेंसी के हालात में बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। गली में बिजली की तारें लटक रही हैं। आग इतनी भीषण लगी थी कि कई किलोमीटर दूरी से धुएं के गुबार लोगों को नजर आ रहे थे। आग लगने के कारण आस-पास की इमारतों में रहने वाले लोग भी बाहर आ गए। फैक्ट्री के अंदर कोई कर्मचारी नहीं थी ।