लुधियानाः सिधवा बेट मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ठेकेदार सुरिंदर सिंह बिट्टू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व चेयरमैन को धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे मकान खरीदने के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार पूर्व चेयरमैन को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व चेयरमैन ठेकेदार सुरिंदर सिंह बिट्टू अकाली दल और कांग्रेस में भी राजनीतिक भूमिका निभा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल 2023 को शिकायतकर्ता रमन कुमार निवासी सिधवा बेट की शिकायत पर रमन की भतीजी के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के सहारे मकान बेचने का मामला दर्ज किया गया था। यह मकान पूर्व चेयरमैन सुरिंदर बिट्टू ने खरीदा था। जिसके कारण बिट्टू को नामांकित किया गया। लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई। मामले की जांच के सिलसिले में बिट्टू को थाने बुलाया गया था। बिट्टू को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया।