न्यायाधीश संदीप शर्मा मुख्य अतिथि , मंडी के राजा मल्होत्रा विशिष्ठ अतिथि
ऊना/ सुशील पंडि : जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल मैदान में हिमाचल प्रदेश लॉयर्सस टीम और लॉ अवेयरनेस समिति के संयुक्त तत्वाधान में देश भर के अधिवक्ताओं की 12 क्रिकेट टीमों के बीच पांच दिवसीय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। लॉ अवेयरनेस सोसायटी के अध्यक्ष अधिवक्ता अमरिंदर सिंह की अगुवाई में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में देशभर से 12 टीमें भाग ले रही है जिनमें 11 टीम हाई कोर्ट्स और एक टीम सुप्रीम कोर्ट से संबंधित है। ऊना में चल रहे ऑल इंडिया लॉयर्स T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवें संस्करण के पहले दिन आज 6 मैच हुए । जिसमें लॉयर्स यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन ने सर्वोच्च न्यायालय एल एस ए को सात विकेट राजस्थान लॉयर्स क्रिकेट टीम ने बंगाल एडवोएक्ट्स की टीम को 7 विकेट से तथा डी एल डव्लयू यूपी ने इलाहाबाद को 89 रन से हराया । खबर लिखे जाने तक तीन मैच और खेले जा रहे थे । आज क्रिकेट के उद्घाटन मैच में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप शर्मा मुख्य अतिथि रहे तथा रतन ज्वेलर्स मंडी के राजा मल्होत्रा विशिष्ठ अतिथि के नाते रहे । उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप शर्मा ने कहा कि खेलों तथा क्रिकेट से अधिवक्ताओं में मानसिक तनाव कम होता है जिसके कारण वो सेहतमंद भी रहते हैं तथा वकालत में भी अच्छे तरीक़े से महंत करते हैं । सोसाइटी के चेयरमैन अमरिंदर सिंह राणा ने बताया कि अगले चार दिनों तक ये मैच ऊना के तीन अलग अलग मैदानों में चलेगा ।