जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस की टीमों ने अलग-अलग थानों में तीन मामला दर्ज कर 6 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है गिरफ़्तार व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध हथियार, 350 नशीली गोलियां और 80 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना कैंट की उप चौकी परागपुर की पुलिस ने 350 नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ सन्नी निवासी गांव कोट कला थाना कैंट के रूप में हुई है। चूँकि इंचार्ज एएसआई सुरिंदर पाल ने बताया कि उनकी टीम के सब-इंस्पेक्टर हरभजन लाल पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी व गशत के दौरान बोहड वाला चौक के पास मौजूद थे, जहां उन्हें पैदल चला आ रहा पुलिस को देखकर अपनी जेब से लिफाफा निकाल फेंक कर भागने की कोशिश करने लगा तो मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने उसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो फेंके हुए लिफाफे से 350 नशीली गोलियां बरामद हुई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना सदर की पुलिस ने की नाकेबंदी के दौरान कार सवार तीन युवकों को रोक कर उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार ज़िंदा कारतूस बरामद किए है। डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि थाना जमशेर के प्रभारी इंस्पेक्टर भारत मसीह की टीम के एएसआई हरपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान अड्डा जमशेर के पास मौजूद थे, जहाँ उन्होने अल्टो कार सवार तीन युवकों को रोक कर तलाशी ली कमलप्रीत सिंह उर्फ कमल, जसकोमलप्रीत सिंह उर्फ गग्गू और मनीष कुमार उर्फ मन्नू निवासी धारीवाल, थाना सदर के कब्जे से एक एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने जांच के दौरान इनके गिरोह के चौथे साथी कुलदीप कुमार निवासी कग खुर्द को मुक़दमे में नामज़द कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और दो रौंद बरामद किए है।

इसी तरह सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरूण कुमार निवासी तेज मोहन, बस्ती शेख के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी हरिंदर सिंह की टीम नाकेबंदी व गशत के दौरान रीजेट पार्क के पास मौजूद थे, जहां उन्हें अवतार नगर की तरफ से पैदल आता व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो नाकेबंदी पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने उसे रोका जब आरोपित और उनकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।