
इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की मेम्बर श्रुति जुनेजा बेस्ट आईएसओ अवार्ड और बेस्ट ड्रेस कंपटीशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। एवं शशि कंवर जी को योगा कंपटीशन में अवार्ड दिया जो की ऑनलाइन करवाया गया। एवं क्लब की सदस्य साधना चड्ढा को लक्की ड्रा के अवार्ड से सम्मानित किया गया। और और क्लब को फर्स्ट एंट्री के प्राइज से भी नवाजा गया। यह सब इनरव्हील ऊना उमंग क्लब के लिए बड़ी गर्व की बात है कि उन्हें इस मेगा इवेंट में 7 पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा ने कहा कि हमारे क्लब को इस इवेंट में साथ 7 पुरस्कारों से नवाजा गया है। जिसमें सभी क्लब मेंबरों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने जालंधर में हुए इस इवेंट में सभी क्लब सदस्यों को शुभकामनाएं दी।