हरोली भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन: लखबीर लक्खी
ऊना/सुशील पंडित: हरोली भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन लोअर बढेडा में मनाया गया यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा पूजा को लाइव देखा । जानकारी देते हुए हरोली भाजपा प्रवक्ता लखबीर लक्खी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है जिसमें सोमबार को भाजपा युवा मोर्चा एक खूनदान कैंप लगाएगा व इसके बाद वुधवार को अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे व सामाजिक स्थलों की साफ सफाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज देश को पूरे विश्व मे आगे ले जाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान है व भारत जल्द विश्व शक्ति बनने जा रहा है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ही है कि जी 20 मे पूरे विश्व मे अपने डंके का लोहा माना है व सभी देशों ने भारत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है व इसी कड़ी में हरोली भाजपा भी इस सेवा सप्ताह को बढ़चढ़ कर मनाएगी व पूरा सप्ताह हर रोज सेवा से जुड़े कार्यो को किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो राम कुमार, हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंदर गोल्डी, महामंत्री परमजीत जसवाल, जिला भाजपा सचिव सरोज ठाकुर, मीडिया प्रभारी मोहित अग्निहोत्री, सचिव अजय लवली, त्रिलोक सैनी, रविन्द्र कुमार, अनिल जसवाल, सोना देवी, चरण सिंह, जरनैल जेलो, दिलवाग सेठी, यशपाल सिंह, पंडित शिव कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे.