जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अंतगर्त आते लैदर कॉप्लैक्स के पास दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल दोनों भाई-बहन दवाई लेकर घर जा रहे थे कि इसी दौरान (लैदर कॉप्लैक्स) सर्जिकल कॉप्लैक्स के मोड़ पर क्रशर गाड़ी के पीछले टायरों की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में दोनों भाई बहन बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।
हादसे में घायलों की पहचान जोगिंदर सिंह निवासी मीरपुर के रूप में हुई है। जबकि बहन काल्पनीक नाम नेहा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए घायलों के रिश्तेदार ने बताया कि जसविंदर सिंह ने बताया कि वह घटना के दौरान तुरंत मौके पर पहुंच गए। उनका आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन 40 मिनट से अधिक समय तक भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची।
जसविंदर ने कहा कि घटना के बाद क्रशर चालक मौके से फरार हो गया। जिसके लिए परिजनों ने पुलिस से क्रशर चालक को काबू करने की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ राजेश अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को मौके पर भेज दिया है। उनका कहना है कि पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।