जालंधर,ENS: भार्गव कैंप के रिहायशी इलाके में घर पर टावर लगाने को लेकर मोहल्ले वालों ने एतराज़ जताते हुए ख़ूब हंगामा किया। इलाक़ा निवासियों ने बताया कि टावर लगाने से उन्हें और उनके बच्चों को परेशानी होगी, जिसके चलते उन्होंने टावर के काम को रोकने की शिकायत भार्गव कैंप पुलिस को दी।

वहीं दूसरी तरफ इलाक़ा निवासियों ने बताया कि उन्होंने जब घर के मालिक के साथ टावर लगाने की बात करी तो वह कहने लगा कि इसका किसी को नुक़सान नहीं होगा बल्कि सभी को फ़ायदा होगा। भार्गव कैंप की पुलिस ने इलाक़ा निवासियों को कार्रवाई का आश्वासन दे माहौल को शांत करवाया।