मोगा : कमर्शियल कार टेक्सी चालकों और मालिकों द्वारा अपनी कारों को साथ लेकर रोष प्रदर्शन किया।उन्होंने सरकार से अपील की वह सभी कमर्शियल गाड़ियों के साथ संबंधित हैं और पिक एंड ड्रॉप सर्विस की ओर से उनके शहरों से ऑन लाइन या एप द्वारा कम रेट पर सवारियों को उठाया जा रहा है। जिसके कारण लोकल गाड़ियों को काम नही मिल रहा ओर काम न मिलने के कारण उनका रोजगार बंद हो चुका है।
वहीं एप द्वारा बुकिंग कर कई अंजान लोग गलत कामों को भी अंजाम दे रहें है। सवारियों के साथ लूट पाट की घटनाएं भी बढ़ रहीं है। इस कारण हमारी बदनामी भी हो रही है। जब हम को काम नही मिलता तो हमने गाड़ियां लोन से ली है और अगर काम नही मिलेगा तो हम कर्ज केसे उतारेंगे।
भगवंत मान से अपील की है की वह इस और ध्यान दे । इस मौके टैक्सी चालकों की और से लुधियाना फिरोजपुर जी टी रोड पर अपनी गाड़ियों को खड़ा कर रोष प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग की। इस एप्प को बंद करवाया जाए जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।