2 साल पहले हुई थी शादी
मोगाः पंजाब में नशा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह मोगा के महिमेवाला रोड पर खेतों में नशे की ओवरडोज से बुगीपुरा गांव के 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने घटना संबंधी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कहा। लेकिन दूसरी ओर परिजन और समिति के सदस्य कार्रवाई की मांग करते हुए शव को अपने गांव ले गए। इसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।
इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। परिजनों ने बताया कि अमनदीप रात को घर से निकला था। उसके साथी ने बताया कि वह नशे में था। जब वह वहां पहुंचा तो उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक अमनदीप मोगा के बुगीपुरा गांव का रहने वाला था और उसकी शादी 2 साल पहले उससे हुई थी।